Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Film actor Ashish Vidyarti did second marriage with Rupali of Assam at the age of 60
मुंबईलीक्स… फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरा ब्याह रचाया। असम की रूपाली संग की शादी..
आशीष की पहली शादी राजोशी से हुई थी
अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने आज एक निजी समारोह में असम की रूपाली बरुआ के साथ शादी के बंधन में बंध गए। आशीष की शादी पहले गुजरे जमाने की अभिनेत्री शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से हुई थी।
फैशन स्टोर से जुड़ी है रूपाली

विद्यार्थी की अब पत्नी रूपाली गुवाहाटी से हैं। वे कोलकाता में एक फैशन स्टोर से जुड़ी हैं। परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में आशीष और रूपाली ने चुपचाप रजिस्ट्री मैरिज की।
आशीष विद्यार्थी रूपाली बरुआ की ऐसे हुई मुलाकात
कथित तौर पर दोनों कुछ समय पहले मिले थे और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ दोनों चाहते थे कि उनकी शादी निजी तरीके से हो।
इस उम्र में शादी एक असाधारण अससास
आशीष ने बताया कि मेरे जीवन के इस पड़ाव पर, रूपाली (बरुआ) से शादी करना एक असाधारण एहसास है। हमने सुबह कोर्ट मैरिज की, उसके बाद शाम को गेट-टुगेदर किया।