Film actor Sameer Khakhar passed away, was hospitalized due to breathing problem
नईदिल्लीलीक्स… फिल्म अभिनेता समीर खाखर का आज सुबह निधन हो गया है। वह 71 साल के थे। टीवी सीरियल नुक्कड़ में खोपड़ी के किरदार से आए थे सुर्खियों में।
सांस लेने में तकलीफ पर अस्पताल में लाए

समीर के भाई गणेण के मुताबिक समीर को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज तड़के साढ़े चार बजे उनका निधन हो गया।
कई सीरियल और फिल्में की थीं
फिल्म अभिनेता समीर ने सीरियल नुक्कड़ में खोपड़ी का किरदार निभाया था। सर्कस नाटक में भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। उन्होंने श्रीमान-श्रीमती, परिंदा, जय हो, हंसी तो फंसी जैसी फिल्मों में उल्लेखनीय अभिनय किया।
परिवार में सिर्फ पत्नी है
समीर खाखर के परिवार में उनकी पत्नी हैं। अंतिम संस्कार बोरीवली के श्मशान घाट में होगा।