Agra news: Gold and silver prices rise after Holi, America’s deepening financial crisis also affects Indian market
आगरालीक्स… होली के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का रुख जारी है। सोना 57 हजार और चांदी 66 हजार के पार हो गई। जानिये क्यों आई है तेजी। आज के रेट

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के रेट
सर्राफा बाजार में बुधवार को सुबह 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 57,415 रुपये पर पहुंच गया, हालांकि कल की कीमतों में से आज कुछ कमी आई है। वहीं 999 प्रतिशत शुद्धता की चांदी 66,696 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है।
वायदा बाजार के भाव यह रहे
वायदा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी की कीमतें लगभग इसी प्रकार रहीं। सोना दस ग्राम 57,423 रुपये और एक किलो चांदी 66,696 रुपये पर चल रही थी।

ज्वैलरी के 15 मार्च 2023 के भाव
फाइन गोल्ड 999 5750 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5612 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 5117 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4657 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3709 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज इसके अतिरिक्त रहेगा।
अमेरिका में बैंकिंग स्टका 50 फीसदी तक टूटे
भारतीय बाजार में सोने चांदी में तेजी का कारण अमेरिका में गहराते वित्तीय संकट के चलते बैकिंग स्टाक 40-50 फीसद तक टूट गए हैं। इसके चलते छोटे-बड़े निवेशकों की रुचि बुलियन मार्केट की तरफ बढ़ गई, जिससे कामेक्स में सोना-चांदी वायदा जोरदार उछल गया।
कामेक्स पर सोने-चांदी के रेट बढ़े कामेक्स पर सोना 20 डालर बढ़कर 1914 डालर प्रति औंस और चांदी एक डालर तीन सेंट बढ़कर 21.91 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। साथ ही सेंसेक्स में गिरावट भी इसका एक कारण माना जा रहा है।