Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Film actor Shreyas Talpade suffered a heart attack after the shooting of the film, admitted to hospital
मुंबईलीक्स… फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े को फिल्म की शूटिंग के बाद हार्टअटैक, जानें अब कैसी है हालत।
ऑपरेशन के बाद हालत स्थिर
फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े को गुरुवार की रात दिल का दौरा पड़ा, उन्हें मुंबई के बैलीव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी एंज्योप्लास्टी कराई गई है। तलपड़े के परिजनों और मैनेजर ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है और वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।
वेलकम टू जंगल की शूटिंग कर रहे थे
बताया गया है कि श्रेयस तलपड़े वेलकम टू जंगल की शूटिंग कर रहे थे। इसके बाद अचानक उनके दिल में दर्द हुआ तो आनन-फानन में डाक्टरों को दिखाया गया और रात में भी आपरेशन किया गया। तलपड़े की पत्नी दीप्ति तलपड़े ने श्रेयस के तुरंत उपचार और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करने पर आभार व्यक्त किया है।