Film actress Rakhi Sawant has tumor in her stomach, suspicion of cancer, ex-husband Ritesh Singh gives health update
मुंबईलीक्स..फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत सीने में दर्द की शिकायत के साथ पेट में ट्यूमर। कैंसर का संदेह। पूर्व पति ने दिया हेल्थ अपडेट
सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में हैं भर्ती
राखी सावंत के पूर्व पति रितेश सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि, सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कल रात अस्पताल में एडमिट कराया गया था और उनके पेट में भी दर्द था।
डाक्टरों ने गर्भाशय में ट्यूमर का पता लगाया
डॉक्टर ने उनके गर्भाशय में एक ट्यूमर का पता लगाया है। रितेश ने कहा कि, डॉक्टरों को संदेह है कि यह कैंसर हो सकता है। हालांकि टेस्ट किए जा रहे हैं।
टेस्ट के बाद सर्जरी कराने की सलाह
डॉक्टरों ने सर्जरी करने की बात कही है, लेकिन वो पहले सारे टेस्ट करना चाहते हैं कि कही ये कैंसर तो नहीं।
एक्स पति आदिल ने कहा गिरफ्तारी से बचने को ड्रामा
दूसरी ओर राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने दावा किया है कि वो जेल से बचने के लिए ये सारा ड्रामा कर रही है।