FIR Lodged against Three Fake Paramedical & Nursing Institute in Agra, 5 arrested #agra
आगरालीक्स ….आगरा में फर्जी पैरामेडिकल एंड नर्सिंग स्कूल खोलकर एएनएम, बीफार्मा, लैब टेक्नीशियन की डिग्री बांटने वाले तीन संस्थानों पर मुकदमा। संचालक, प्रिंसिपल सहित पांच अरेस्ट, जानें पूरा मामला।
आगरा में इंडियन स्कूल आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल काॅलेज, कालिंदी विहार बिना मान्यता सचालित होने पर उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल ने सीएमओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य विभाग की पुलिस की टीम ने छापा मारा। ट्रांस यमुना कालोनी के प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश का मीडिया से कहना है कि इंडियन स्कूल आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल काॅलेज, कालिंदी विहार बिना वैध मान्यता के संचालित किया जा रहा था। थाना ट्रांस यमुना काॅलोनी में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही संचालक हरेंद सिंह तोमर निवासी धरैरा एत्मादपुर और प्रिंसिपल देवेंद्र कुमार गौतम निवासी खंदौली को अरेस्ट कर लिया। हरेंद्र के नाम से जिस बिल्डिंग में संस्थान चल रहा था उसका रेंट एग्रीमेंट था।
वेलफेयर नर्सिंग स्कूल और न्यू लाइफ पैरामेडिकल इंस्टीटयूट पर भी मुकदमा
इसके बाद टीम ने कालिंद विहार स्थित वेलफेयर नर्सिंग एंड पैरामेडिकल स्कूल और न्यू लाइफ हाॅस्पिटल एंड पैरामेडिकल इंस्टीटयूट में छापा मारा। इनके पास भी कोई वैध मान्यता नहीं थी। पुलिस ने संचालक ओम प्रकाश राजपूत, प्रिंसिपल वीरभान सिंह, न्यू लाइफ के संचालक जितेंद्र कुमार सेंगर को अरेस्ट कर लिया।
अंकतालिका, फार्म और फीस की रसदी जब्त
टीम ने छापे के दौरान 65 अंकतालिकाएं, 41 प्रमाण पत्र, फीस की रसीद, ट्रेनिंग के लेटर, प्रवेश पत्र सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।