आगरालीक्स ..अभी अभी अहमदाबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में आग, आठ मरीजों की मौत।
अहमदाबाद के नवरंगपुर में श्रेय अस्पताल है, यह प्राइवेट हॉस्पिटल है, इसे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए चिन्हित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रेय अस्पताल में 50 मरीजों का इलाज चल रहा था। गंभीर मरीज आईसीयू में भर्ती थे, गुरुवार सुबह आईसीयू में आग लग गई, गंभीर मरीज आग की लपटों के बीच घिर गए।
आईसीयू में भर्ती 8 मरीजों की मौत
हॉस्पिटल के आईसीयू में आग लगने पर गंभीर मरीजों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला, हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती होने के कारण बचाव कार्य भी चुनौती भरा रहा। हादसे में आईसीयू में भर्ती आठ मरीजों की मौत हो गई, दो दर्जन घायल हुए हैं। अस्पताल से 40 मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है।