अलीगढ़लीक्स… ( 13 August ) । कासिमपुर तापीय परियोजना में टीटू ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण विद्युत उत्पादन प्रभावित हुआ है। आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
कासिमपुर तापीय परियोजना में 220 केवी के ट्रांसफॅार्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते आग की लपटें व धुआं निकलने लगा। आग लगने से परियोजना प्रबंधन में खलबली मच गई। आग लगने से परियोजना की तीनों यूनिटें सात, आठ और नौ नंबर अचानक विद्युत उत्पादन करते-करते बंद हो गईं। उत्पादन प्रभावित हो गया।
परिसर और आवासों की आपूर्ति भी ठप
इसके साथ ही परिसर के आवासों एवं 660 मेगावाट की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि आग लोगों से काफी दूर थी, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।
करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका
सूत्रों के अनुसार आग लगने से करोड़ों रूपये का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं प्रबंधन पास में रखे वन टी ट्रांसफार्मर से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने में अधिकारी जुटें हुए है। गौरतलब है कि यहां से बौनेर स्थित क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति दी जाती है।