Agra News: Rotary Club Agra gave information about good touch
Radhika Apte’s boycott is happening on social media, know why?
एंटरटेनमेंटलीक्स…बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे का सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है। यूजर्स उनका बॉयकॉट कर रहे हैं। जानिए क्या है कारण…
फिल्म पैडमैन से सुर्खियां बटोरने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे शुक्रवार को सोशल मीडिया में चर्चा में रहीं। अचानक ही लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। उनका बॉयकॉट शुरू हो गया। देखते ही देखते #BoycottRadhikaApte वायरल होने लगा। एकदम से समझ नहीं आया कि यह क्या हुआ।
न्यूड तस्वीरे वायरल
शुक्रवार को उनका विरोध तब शुरू हुआ, जब उनकी कुछ न्यूड तस्वीर वायरल हो गईं। बताया गया कि ये सभी तस्वीरें फिल्म पार्च्ड की हैं। तस्वीरों में वह आदिल हुसैन और तनिष्ठा चटर्जी के साथ लव मेकिंग सीन करती हुई दिखाई दे रही हैं। बस फिर क्या था, ये तस्वीरें वायरल हुईं तो लोगों में उनका आक्रोश भड़क उठा। यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। हैशटैग #BoycottRadhikaApte से अब तक बीस हजार यूजर्स उन्हें ट्रोल कर चुके हैं।
अरे! पागल है क्या
राधिका आप्टे को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी वायरल भी हुए। इसमें अरे! पागल है क्या खूब ट्रेंड किया। यूजर्स ने उन पर हिंदू संस्कृति को बदनाम करने का आरोप भी लगाया।