मंगलवार दोपहर 12 बजे आईईटी से बीई कर चुके छात्र नेता दुर्गेश को एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अमित सिंह, मनीष गौतम, धर्मेंद्र चाहर, अजीत गौतम सहित अन्य छात्र नेताओं ने दबोच लिया और धुनाई कर दी। इसके बाद फायर किया, इसी दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया अपने घर से कार से निकले थे। वे बाल बाल बच गए। इस मामले में दुर्गेश की तहरीर पर थाना न्यू आगरा में अमित सिंह, मनीष गौतम, धर्मेंद्र चाहर, अजीत गौतम सहित 10 15 छात्र नेताओं पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। दुर्गेश ने 2011 में आईईटी से बीई की है और वह 2015 मे खंदारी पर डेयरी संचालक फतेह सिंह की हत्या में जेल गया था, कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ है।
Leave a comment