कान्सेप्ट फोटो
कानपुर की सीएसए यूनीवर्सिटी के ब्वॉयज हॉस्टल में खबर फैल गई कि ब्वॉयज हॉस्टल में रहने वाले बीएससी फाइनल ईयर के स्टूडेंट दीप यादव के कमरे में एक लड़की है। वार्डन डॉ. अनिल सचान सहित शिक्षक सीएसए के ब्वॉयज हॉस्टल के कमरा नंबर 82 में पहुंचे, यहां बाहर से ताला लगा हुआ था। उन्होंने गेट को खटखटाया तो अंदर से आवाज आने लगी। कमरे के ताले को खोलते ही छात्र दीप यादव भाग गया, जबकि कमरे में एक युवती बैठी हुई थी। युवती को वार्डन कार्यालय ले आए, यहां उससे परिजनों को बुलाने के लिए फोन किया, युवती ने अपनी बडी बहन को पफोन कर बुलाया और उसके साथ चली गई।
उधर, छात्र दीप यादव का का कहना था कि कमरे में पकडी गई युवती उसकी मंगेतर थी, लेकिन दीप यादव के परिजनों ने उसका रिश्ता पक्का होने से इन्कार किया है।
Leave a comment