Firozabad News : 3 month baby & five other died after fire break out in Businessman house #agra
आगरालीक्स ….आगरा रीजन में कारोबारी के दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, तीन बच्चे सहित छह की जलने और दम घुटने से मौत, सीएम योगी ने बचाव कार्य के निर्देश देने के साथ ही दो दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

आगरा रीजन के जसराना, फिरोजाबाद के पाढ़म निवासी रमन प्रकाश का मुख्य बाजार में दो मंजिला मकान है। इसमें भूतल पर इलेक्र्टोनिक्स, फर्नीचर और ज्वैलरी की दुाकनें हैं। पहली मंजिल पर वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार रात सात बजे घर में आग लग गई, देखते ही देखते आग बेकाबू होती गई और लपटें तेज होने से लोग बचाव कार्य के लिए आगे नहीं आ सके।
बेटे, बहू और नातियों की मौत
हादसे में रमन प्रकाश के बेटे मनोज उनकी पत्नी 35 साल की नीरज, बेटे नितिन की पत्नी शिवानी, नितिन की बेटी तीन महीने की तेजस्वी, मनोज का बेटा 12 साल का हर्ष और आठ साल का भारत की मौत हो गई।
बैटरियों में लगी आग
बताया जा रहा है कि रमन प्रकाश का नई बैटरी बेचने के साथ ही बैटरी चार्ज करने का भी काम है। घर में लगे पैनल में करीब 80 बैटरी चार्ज हो रही थी। इसी पैनल में आल लगने की आशंका है, पैनल में आग लगने के बाद बेकाबू हो गई और आग की लपटें तेज होती गईं।
एक साथ सभी का किया गया अंतिम संस्कार
जसराना, फिरोजाबाद में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत होने पर एक ही चिता बनाकर सभी का बुधवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए, पूरा परिवार ही आग में समाप्त हो गया।