Firozabad News : FIR Lodge against Medical college Principal & four others in MBBS Student Suicide case #firozabad
फिरोजाबादलीक्स …आगरा मंडल के मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में छात्र द्वारा सुसाइड करने के मामले में प्रिंसिपल डॉ. संगीता अनेजा सहित पांच पर मुकदमा दर्ज। परिजनों की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।
आगरा मंडल के फिरोजाबाद स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में शैलेंद्र शंखवार 24 वर्ष निवासी मोहल्ला कौशल्या नगर बैच 2021 का छात्र था वह, हॉस्टल के कमरा नंबर 215 में रह रहा था। उसके साथ रूम में छात्र गुलाब भी रह रहा था। शनिवार को एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल का फिजियोलाजी का पेपर था। गुलाब ने शैलेंद्र से पेपर देने के लिए हॉस्टल से कॉलेज में जाने के लिए कहा, शैलेंद्र ने कहा कि वह पांच मिनट बाद आता है।

कमरा बंद, मोबाइल के कैमरे से अंदर का नजारा देख उड़े होश
सुबह 10 बजे से पेपर था, पेपर छूटने के बाद छात्र हॉस्टल में पहुंचे। शैलेंद्र का कमरा अंदर से बंद था। छात्रों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद छात्रों ने मोबाइल का कैमरा आन किया और मोबाइल दरवाजे के नीचे से अंदर की तरफ ले गए, कैमरे में कमरे में शैलेंद्र पंखे से लटका हुआ था, छात्रों ने दरवाजा तोड़ दिया और शैलेंद्र को अस्पताल लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने उसे म्रत घोषित कर दिया।
हाईवे किया जाम, रात का निकाला कैंडल मार्च, प्राचार्य पर शोषण का आरोप
छात्रों ने हाईवे जाम कर दिया, करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। छात्रों ने मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता तनेजा के साथ ही वार्डन और स्टाफ पर शोषण और वसूली के आरोप लगाए हैं। रात को छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला। इस मामले में छात्र के परिजनों की तहरीर पर मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा के साथ ही पांच पर मुकदमा दर्ज किया गया है, इन पर छात्र को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं।
डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश
इस मामले में डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख सचिव को जांच सौंपी गई है।