FirstCry now at Shastripuram, Agra, a Big Store Opened for Little Ones
आगरालीक्स…आगरा में FirstCry अब शास्त्रीपुरम में भी. लिटिल वन्स के लिए खुला एक बिग स्टोर
शास्त्रीपुरम में यहां खुला शोरूम
इंडियन ई—कॉमर्स कंपनी FirstCry ने आगरा में अपना दूसरा स्टोर खोला है. आगरा में इसका स्टोर कारगिल पेट्रोल पंप से पश्चिमपुरी जाने वाले रोड पर स्थित विधि कॉम्पलेक्स में खोला गया है. शास्त्रीपुरम में खुले इस स्टोर की फ्रेंचाइजी नमन गोयल के पास है. बता दें कि ये भारतीय ई—कॉमर्स कंपनी टॉप ब्रांड्स के लिए ही जानी जाती है. इसका मुख्यालय पुणे में है. 2010 में लॉन्च की गई कंपनी ने शुरुआत में बेबी प्रोडक्ट्स रिटेलिंग पर ध्यान केंद्रित किया. जनवरी 2020 में, कंपनी के पूरे भारत में 380 से अधिक स्टोर थे.
यहां बिग ब्रांड्स मॉल भी है
नमन गोयल ने बताया कि हमारे पास विधि कॉम्पलेक्स में ही बिग ब्रांड्स मॉल भी हैं. जिसमें केवल आरिजनल ब्रांड्स की ही डीलिंग की जाती है. उन्होंने बताया कि बिग ब्रांड मॉल मैं यहां shoes, apparels, home appliances, kitchenware, gadgets, mobile accessories, speakers के टॉप ब्रांड्स flat 30%-60% off पर उपलब्ध हैं।