Three generations celebrated Nandotsav with enthusiasm and enthusiasm in Agra#agranews
आगरालीक्स…(2 September 2021 Agra News) आगरा में तीन पीढ़ियों ने उत्साह व उमंग के साथ मनाया नन्दोत्सव, बधाईयां देकर लुटाए उपहार. श्रीकृष्ण की जन्म व बाल लीलाओं का मंचन
श्री गिर्राज जी सेवा मंडल ने मनाया नंदोत्सव
श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही राधारानी और श्रीहरि के जयकारे गूंजने लगे। हर मन में उत्साह और उमंग थी। मौका था श्री गिर्राज जी सेवा मंडल द्वारा नन्दोत्सव के आयोजन का। जहां मंडल परिवार की तीन पीढ़ियों ने भाग लिया। पहली पीढ़ी की दादी का अनुभव, बहुओं और बेटियों की योजना और पौत्र व पौत्री का उत्साह तीनों शामिल थे उत्सव में। सदस्याओं व बच्चों ने श्रीकृष्ण की जन्म व बाल लीलाओं का जीवन्त मंचन किया। बाल गोपाल व राधा रानी के रूप में सज संवर कर आए नन्हें मुन्ने व मां यशोदा का रुप धरे सदस्याओं द्वारा प्रस्तुत श्रीकृष्ण लीला ने सभी का मन मोह लिया।
इन्होंने किया दीप प्रज्जवलन
श्री गिर्राज जी सेवा मंडल परिवार आगरा द्वारा आज जतिन रिसोर्ट दयालबाग में नंदोत्सव का शुभारम्भ संस्था के संस्थापक नितेश अग्रवाल, सह संस्थापक मयंक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, श्याम माहेश्वरी, अध्यक्ष रविंद्र गोयल, महासचिव अजय सिंघल, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से श्री गिरिराज जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार अग्रवाल ने किया। नंद उत्सव प्रस्तुति में सीमा गोयल, आशी अग्रवाल, कविता सिंघल, उर्मिला माहेश्वरी, ज्योति मित्तल, रेखा माहेश्वरी, कविता अग्रवाल, मनीषा गोयल, शालिनी, साक्षी जैन, काजल सिंगल, काजल गर्ग, काव्या, सोनाक्षी, आयुषी, मुदित, आराध्य, यशी आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्था के श्री वीरेंद्र सिंगल, शिवानी अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, नीरज कुमार, विजय अग्रवाल, विकास जैन, संतोष मित्तल आदि उपस्थित थे।