Five lakh jewelery and 25 thousand cash stolen from trader’s house in Agra…#agranews
आगरालीक्स…(29 November 2021 Agra News) आगरा में अब चोरों ने कपड़ा व्यापारी के घर को बनाया निशाना. कैश और गहने चोरी. लगातार तीसरे दिन चोरी की बड़ी वारदात
सर्दी शुरू होते ही चोरी की वारदातें बढ़ीं
आगरा में चोरों द्वारा लगातार तीसरे दिन बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. शनिवार को जहां किनारी बाजार स्थित एक आभूषण की दुकान में चोरी की गई थी तो वहीं रविवार को दयालबाग स्थित इंजीनियर के घर से 25 लाख के आभूषण पार कर दिए गए थे. इससे पहले भी चोरी की बड़ी वारदातें हुई हैं. कई तो शादी समारोह में हो चुकी हैं, लेकिन ये चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. सर्दी आते ही चोर वारदातों पर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को भी चोरी की एक बड़ी वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है. चोरों ने केदारनगर स्थित एक तीन मंजिला मकान में चोरी कर लाखों रुपये की नकदी और गहने पार कर दिए. परिवार सोता रहा ओर चोर वारदात को अंजाम दे गए. चोरी की कीमत करीब सवा पांच लाख रुपये बताई गई है. पीड़ित ने थाना पुलिस में तहरीर दी है.
जनता क्वार्टर का मामला
थाना शाहगंज स्थित केदार नगर के जनता क्वार्टर में प्रकाश कुमार रहते हैं. इनकी शाहगंज बााजर में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है. यहां इनका तीन मंजिला मकान है जिसमें परिवार रहता है. पहली मंजिल पर प्रकाश कुमार के पिता श्रीरामचंद्र और मां मधु रहती हैं तो वहीं दूसरी मंजिल पर प्रकाश अपनी पत्नी प्राची के साथ रहते हैं. तीसरी मंजिल पर प्रकाश के भाई सनी और उसकी पत्नी रहते हैं. पीड़ित ने दी तहरीर के अनुसार बीती रात उनकी पत्नी व मां घर पर नहीं थे जिसके कारण छोटा भाई सनी व उसकी पत्नी तीसरी मंजिल पर ताला लगाकर प्रथम तल पर सोने के लिए आ गए. सोमवार सुबह करीब 11 बजे जब वो तीसरी मंजिल पर गए तो देखा ताले टूटे हुए थे और अंदर सामान बिखरा हुआ था. पीड़ित के अनुसार चोर घर में रखे करीब पांच लाख रुपये के गहने और 25 हजार रुपये चोरी कर ले गए हैं. आशंका है कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे. सूचना पर पुलिस पहुंच गई और फोरेंसिक टीम भी. थाना शाहगंज में तहरीर दी गई है.