Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Flight from Agra to Bhopal will start soon#agranews
आगरालीक्स…(12 August 2021 Agra News) आगरा से अब इस शहर के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट. मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलोर के बाद एक और शहर होगा आगरा से एयर कनेक्ट
एयर कनेक्टिविटी पर जोर
कोरोना के केस कम होने के बाद से आगरा में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. आगरा से अभी मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलोर के लिए फ्लाइट चल रही हैं, लेकिन अब तजल्द ही भोपाल के लिए भी आगरा से फ्लाइट शुरू की जा सकती है. डोमेस्टिक विमान सेवा इंडिगो द्वारा इस भोपाल से आगरा को एयर कनेक्ट किया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो आगरा से भोपाल जाने वालों के लिए भी काफी सुविधा मिलेगी. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर से पहले भी आगरा से भोपाल के लिए फ्लाइट संचालित थी लेकिन केस बढ़ने के कारण इसको स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब दोबारा से भोपाल के लिए इस फ्लाइट को जल्द शुरू किया जा सकता है.
आगरा टू अहमदाबाद
आगरा से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित हो रही है.
टाइमिंग
अहमदाबाद से फ्लाइट सुबह 8 बजे आगरा के लिए चलती है जो कि यहां पर सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर आ जाती है. इसके बाद आगरा से यही फ्लाइट 10 बजकर 30 मिनट पर रवाना होती है जो कि अहमदाबाद 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंच जाती है.
किराया
इसका सेवर किराया 2799 रुपये रखा गया है.
आगरा टू मुंबई
मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट 6E 828 • A320 सुबह 10 बजकर 50 मिनट से आगरा के लिए उड़ान भरती है जो कि यहां दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंच जाती है आगरा से इंडिगो की फ्लाइट 6E 5304 • A320 दोपहर 1 बजकर 25 मिनट से मुंबई के लिए उड़ान भरती है जो कि दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर मुंबई पहुंच जाती है.
ये है किराया
आगरा से मुंबई जाने के लिए इंडिगो का सेवर किराया 5319 रुपये है.
सप्ताह में तीन दिन होगी फ्लाइट
आगरा से मुंबई जाने वाली ये फ्लाइट सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलती है.
आगरा टू बेंगलोर
आगरा से बेंगलोर की फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को संचालित होती है.
ये होगी टाइमिंग
बेंगलोर से फ्लाइट सुबह 8 बजे आगरा के लिए चलेगी जो कि यहां पर सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर आ जाएगी. इसके बाद आगरा से यही फ्लाइट 10 बजकर 30 मिनट पर चलेगी जो कि अहमदाबाद 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंच जाएगी.