Agra News: Harsh firing at wedding ceremony, cameraman shot, injured…#agranews
Flight to Delhi go by Kheria Airport Agra, Demand ex Cabinet Minister Aridaman Singh #agranews
आगरालीक्स…( Agra News 26th September) आगरा से नई मांग उठी है, पर्यटन नगरी के लिए फ्लाइट की संख्या बढ़े, इसके लिए दिल्ली जाने वाली हर फ्लाइट आगरा होकर जाए, खेरिया एयरपोर्ट पर फ्लाइट रुके।
यह अपील उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अरिदमन सिंह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की है। दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स को आगरा होकर ले जाए जाने की अपील की है।
पूर्व म़ंत्री अरिदमन सिंह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र में लिखा है कि भारतवर्ष में दक्षिण के कई शहरों- विशेषकर चेन्नई, मुंबई, तिरुअनंतपुरम, बंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए कई फ्लाइट्स आती हैं। इनमें से अगर एक फ्लाइट प्रतिदिन आगरा होते हुए दिल्ली आए और जाए तो हजारों पर्यटकों और आगरा से जाने वाले तथा आगरा को आने वाले बिजनेस ट्रैवलर्स को लाभ मिल सकता है। इससे ताजनगरी के पर्यटन उद्योग को भी लाभ मिलेगा।
अरिदमन ने केंद्रीय मंत्री से इसका शीघ्र परीक्षण कराकर इस संबंध में आदेश पारित करने का अनुरोध किया है और लिखा है कि वे इस संबंध में शीघ्र ही उनसे व्यक्तिगत रूप से भी दिल्ली आकर मिलेंगे।
खर्च और टैक्स है बहुत कम..
केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में राजा अरिदमन ने लिखा है कि ताज नगरी में एयरपोर्ट के इस्तेमाल का खर्चा भी कम है और एटीएफ की दरों पर भी टैक्स बहुत कम है। अतः आगरा होकर फ्लाइट्स लाने और ले जाने में एयरलाइंस को ज्यादा नुकसान भी नहीं होगा।