Loksabha Election 2024 : BSP National President Mayawati rally on 4th May, Aakash Anand on 11th April in Agra #agra
आगरालीक्स …( Loksabha Election 2024 ) आगरा में लोकसभा चुनाव से पहले बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती और नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद सभा करेंगे, चुनावी रैली की तिथि हुई निर्धारित।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बसपा ने आगरा सुरक्षित सीट से पूजा अमरोही और फतेहपुर सीकरी से रामनिवास शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है। लोकसभा चुनाव के लिए 12 अप्रैल से नामांकन शुरू होंगे, इसके लिए बसपा प्रत्याशियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही प्रत्याशी बैठकों में शामिल हो रहे हैं।
11 अप्रैल को आकाश आनंद की रैली
बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद 11 अप्रैल को आगरा में चुनावी रैली करेंगे, उनकी रैली बिजलीघर क्षेत्र में कराने के लिए तैयारी चल रही है, जज्द ही रैली स्थल का निर्धारण किया जाएगा।
चार मई को कोठी मीनाबाजार में बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली
आगरा में सात मई को मतदान होना है, चार मई को बसपा सुप्रीमो मायावती कोठी मीना बाजार में रैली करेंगी। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।