विदेशी पर्यटकों का एक दल पिछले दिनों आगरा भ्रमण में यहां आया हुआ था। वह यहां पर होटल हावर्ड पार्क प्लाजा में ठहरा हुआ था। बताया जाता है कि दल में शामिल एक विदेशी महिला पर्यटक बुधवार को अपने कमरे के बाथरूम में नहा रही थी। उसने कमरे का गेट बंद नहीं किया था। तभी कमरे के अंदर एक युवक घुस आया। महिला जब बाथरूम से बाहर निकली तो युवक को देखकर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला की आवाज सुनकर तुरंत ही कमरे में होटल का स्टाफ और महिला पर्यटक के साथी मौके पर पहुंच गए। महिला ने बताया कि युवक ने उसके साथ छेड़खानी की है। घटना के संबंध में पर्यटन थाना पुलिस में युवक के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो वहां महिला के पास रखी नकदी भी गायब मिली। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है। पुलिस होटल के अन्य कमरों में ठहरे पर्यटकों के कमरे की भी तलाशी ले रही थी।
Leave a comment