एंटरटेनमेंटलीक्स…आर्यन खान की आज भी होते होते रह गई रिहाई. घर पर इंतजार करती रह गई किंग खान की फैमिली.
हाईकोर्ट ने कल दे दी थी जमानत
आर्यन खान की ड्रग्स क्रूज मामले में लगातार मुंबई कोर्ट बेल खारिज कर रही थी जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट में उन्होने अपनी बेल की गुहार लगाई. बॉम्बे हाईकोर्ट से भी उनकी बेल की सुनवाई दो बार से स्थगित हो गई थी और शु्क्रवार को उनकी बेल की सुनवाई होनी थी जिसमें बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है पर आज रात भी आर्यन को जेल में ही रहना होगा क्योंकि आर्यन की बेल आर्डर की कॉपी समय पर नहीं पहुंच सकी.
आज की रात भी जेल में
आर्यन खान को आज बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत तो मिल गई पर उनको आज रात भी जेल में काटनी होगी. जेल से रिहाई की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड जेल से बाहर आने वाले थे मगर जेल तक बेल आर्डर की कॉपी समय पर नहीं पहुंच सकी. जेल अधिकारियों के अनुसार, आर्यन खान को आर्थर रोड जेल से शनिवार को ही रिहा किया जाएगा क्योंकि जेल में कागजी कार्रवाई के लिए शाम 5.30 बजे की समय सीमा समाप्त हो गई है. गुरुवार को जमानत पर रिहा हुए आर्यन खान शुक्रवार को जेल से बाहर निकलने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन औपचारिकताओं में समय लगा और शाम 5:30 बजे से पहले पूरी नहीं हो सकी, जिसके चलते आर्यन को एक और रात जेल में ही बीतानी पड़ेगी.