Former minister Chaudhary Bashir’s new address barrack number 14
आगरालीक्स… पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को नया पता बैरक नंबर 14, मच्छरों के कारण रात भर नहीं सोए बशीर। दिल्ली में भी दर्ज है धोखाधड़ी का मुकदमा।
सौ बंदियों के साथ बंद हैं बशीर
पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उन्हें जेल में बैरक नंबर 14 में रखा गया है। उस बैरक में 100 बंदी हैं। जेल प्रशासन सूत्रों के अनुसार, वह रात भर करवटें बदलते रहे। मच्छरों के कारण नहीं सो सके। सुबह उन्होंने बंदियों के साथ ही नाश्ता किया। उन्हें कई दिनों तक इसी बैरक में रहना पड़ सकता है।
दिल्ली में दर्ज मुकदमे को खंगाल रही पुलिस
चौधरी बशीर का अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र खारिज होने के बाद पुलिस अब उस पर शिकंजा कसने जा रही है। उस पर दिल्ली में भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। पुलिस अब उस मुकदमे से संबंधित भी कागजात जुटाने में लगी हैं। ताकि उस पर शिकंजा और कसा जाए। इसके अलावा अदालत में अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पर बहस के दौरान एडीजीसी राधाकिशन गुप्ता ने पूर्व मंत्री के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज एक दर्जन से अधिक मुकदमों का आपराधिक इतिहास पेश किया था। उन्होंने कहा था कि आरोपी का अपराध गंभीर प्रकृति का है। इसके बाद से ही पुलिस ने सक्रियता और बढ़ा दी है।
गुरुवार को थाना मंटोला पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना मंटोला पुलिस ने तीन तलाक के मुकदमे में नामजद पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को गुरुवार को जेल भेजा था। बशीर के खिलाफ उसकी चौथी पत्नी नगमा ने थाना मंटोला में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि उसे पता चला था कि बशीर छठवीं शादी करने जा रहा है, इस पर वह उसके घर पहुंची तो चौधरी बशीर ने नगमा को तीन तलाक बोलकर वहां से भगा दिया था। नगमा ने इस संबंध में थाना मंटोला में आरोपी चौधरी बशीर के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज कराया था।
कोर्ट ने निरस्त की अग्रिम जमानत
तीन तलाक का मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही चौधीर बशीर फरार था। उसने अपने अधिवक्ता रामप्रकाश शर्मा के जरिए कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उसने पत्नी नगमा के खिलाफ कहा था कि उसे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है और उस पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इस मामले में पहले 11 अगस्त, फिर 16 अगस्त को तारीख लगी लेकिन 18 अगस्त को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तथ्य के आधार पर बशीर का अग्रिम जमनात प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया।
तीन बार तलाक बोलकर भगाया था नगमा को
पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के साथ उसकी पत्नी नगमा का काफी समय से विवाद चल रहा है। नगमा का कहना है कि उसे केवल बशीर की दो शादियों का पता था लेकिन तस्वीरें सामने आने पर उसे पता चला कि वह उसकी चौथी पत्नी है। उसने बशीर पर शारीरिक उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह कपड़ों की तरह बीवियां बदलता है।