Four days of severe heat and heat wave, peak will be on May 1, there is also danger of water crisis
आगरालीक्स… आगरा समेत पूरे यूपी में चार-पांच दिन बेहद गर्म रहने वाले हैं। एक मई को गर्मी पीक पर होगी। पानी की भी किल्लत हो सकती है।
इन दिनों रहें जरा संभल कर
मौसम विभाग का मानना है कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरिणाया, पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, गुजरात में तीन-चार दिन बेहद गर्म रहने वाले हैं। इन दिनों लू चलेगी। इसके बाद मौसम में कुछ राहत मिलने के आसार हैं। आगरा में आज तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में धूप में जाने से पहले संभलकर रहने की जरूरत है।
नरौरा डेम से पानी छोड़े जाने में आई कमी
प्रचंड गर्मी का असर गंगा पर भी पड़ा है। गंगा में नरौरा डेम से पानी छोड़े जाने के कारण जलस्तर अच्छा बना रहता है लेकिन तापमान बढ़ने के कारण नरौरा डैम से पानी का डिस्चार्ज काफी कम हुआ है। इस वजह से कई स्थानों पर पानी कम पहुंच रहा है।
आगरा में होती है गंगाजल की आपूर्ति आगरा शहर को भी अब पानी की आपूर्ति गंगाजल के सहारे होती है, जिसमें कमी आने की आशंका जताई जा रही है।