Free health checkup camp in Shantived hospital agra on 14 March# agranews
आगरालीक्स…आगरा के शांतिवेद अस्पताल में मुफ्त में कराइए हृदय व डाईबिटिज की जांच. न्यूरोपैथी, मोटापा, गुर्दा रोग, रक्त में कोलेस्ट्रोल, आंख व दांत संबंधित रोगों की भी होगी फ्री में जांच…इस दिन लगेगा शिविर
लॉयन्स क्लब आफ आगरा विशाल कर रहा आयोजित
आगरा के विख्यात फिजिशियन डॉक्टर अरविंद जैन के नेतृत्व में लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल द्वारा 14 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नव निर्मित आधुनिक हॉस्पिटल शांति वेद इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सायन्सेज सिकन्दरा आगरा में आयोजित किया जाएगा. इसमें ह्रदय व डाईबिटिज की जांच, HBA1C ( तीन माह की शुगर), ECG(cardiogram) न्यूरोपैथी, बीएमआई (मोटापे की जाँच ), गुर्दे रोग की (माइक्रोएल्बूमिन) जाँच रक्त में कोलेस्ट्रोल, आँख सम्बंधित , दंत सम्बंधित रोगों जैसी कई जांचे भी निशुल्क होंगी. ईकोकार्डीओग्राफ़ी (Rs.150) एवं एंजियोग्राफी जाँच 50% रियायती दर पर की जाएगी.
दवाएं भी मिलेगी फ्री
शिविर में दवाओं का वितरण भी निशुल्क किया जाएगा। यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष लायन राजेश खंडेलवाल एवं शिविर चेयरपर्सन लायन सुशील अग्रवाल ने शांति वेद हॉस्पीटल में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में आज दिनांक 10 मार्च को दी। मरीज अपने पुराने परचे व पहले से कराई जांच की रिपोर्ट साथ लेकर पहुंचे।
यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन के लिए बाग फरजाना 4/18डी डॉ. अरविन्द जैन,(फोन: 2525293, 8979424015) शांति वेद हॉस्पीटल सिकन्दरा, ( 8979084284, 9557305550),मंडी सईद खां, घटिया पर डॉ. शुभम जैन क्लीनिक पर मरीज सम्पर्क कर सकते हैं. पंजीकरण शुल्क केवल Rs 20 मात्र रखा गया है.
सभी मरीजों का परीक्षण वरिष्ठ व अनुभवी चिकित्सक Dr Arvind Jain (MD, FCCS, FIACM),Dr Vineet Garg DM (Heart specialist), Dr Anshul Dhamija, (echo cardiologist), Dr. Shubham Jain MD , DFOD, (diabetes specialist), Dr. Aseem Agarwal (Eye specialist) , Dr. Vaibhav Garg (M.D.S) (डेंटिस्ट) करेंगे.
पोस्टर विमोचन के अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष लायन राजेश खंडेलवाल, चेयरपर्सन लायन सुशील अग्रवाल , डॉक्टर अरविंद जैन, लायन अजय बंसल , लायन राजेंद्र अग्रवाल , लायन विनय अग्रवाल, लायन मुकेश गर्ग , डाक्टर शिवांग प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे.