Fun Mall, Bar & 5 other commercial seal for violating Corona Guideline in Lucknow# agranews
लखनऊलीक्स… आगरा सहित प्रदेश में कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने पर मॉल, बार, प्रतिष्ठान किए जा रहे सील, लखनऊ का फन माल सील। आगरा में हर दर्जे की लापरवाही.
लखनऊ के फन मॉल और माय बार में एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी के निर्देशन में छापा मारा। फन मॉल में कोविड हेल्प डेस्क का संचालन सही तरह से नहीं हो रहा था। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। यहां मास्क के बिना भी लोग आ जा रहे थे। इससे पहले भी एसडीएम सदर ने 20 मार्च को फन मॉल का निरीक्षण किया था, उस समय भी मॉल में बिना मास्क के लोग आ जा रहे थे। उस समय नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया।
मॉल खाली कराने के बाद किया गया सील
एसडीएम सदर ने मॉल को खाली करा दिया, इसके मुख्य द्वार को सील कर दिया गया, नोटिस चस्पा कर 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है।
माय बार भी किया गया सील
इसके बाद टीम ने माय बार में भी छापा मारा। यहां 23 मार्च को भी टीम ने निरीक्षण किया था। बिना मास्क के लोग आ जा रहे थे, नोटिस देने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसे में टीम ने माय बार को सील कर दिया और नोटिस चस्पा किया है।
दुकानें भी की गई सील
इसके साथ ही टीम ने बालागंज स्थित मेगा शॉप, अलीगंज स्थित पान गिलोरी शॉप सहित पांच प्रतिष्ठान कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर सील कर दिए।
आगरा में भी कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं
आगरा में भी कोरोना के केस बढने के बाद भी कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है। मॉल से लेकर दुकान और बाजारों में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढता जा रहा है।