Further deterioration in the health of former UP CM Mulayam Singh, Deputy CM Brajesh Pathak reached the hospital
नईदिल्लीलीक्स… यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बनी हुई है, उन्हें एडवांस सपोर्ट सिस्टम पर रखा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अस्पताल पहुंचे।
नेताजी की सीआरआरटी थेरेपी
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव डॉक्टरों की सघन निगरानी में हैं। मेदांता मेडिसिटी हॉस्पिटल के सूत्रों के मुताबिक किडनी में संक्रमण फैल गया है। इसकी वजह से शरीर में क्रिएटनिन लेवल बार-बार अनियंत्रित हो रहा है। ऐसे में सामान्य डायलिसिस की जगह उन्हें एडवांस कन्टिन्यूअस रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (सीआरआरटी थेरेपी) सपोर्ट पर रखा गया है।
सीआरआरटी थेरेपी एडवांस टेक्नॉलजी
यह थेरेपी किडनी खराब होने पर सामान्य डायलिसिस के इलाज से बेहतर होती है। मरीज के शॉक में होने पर डायलिसिस के बजाय सीआरआरटी मशीन का इस्तेमाल बेहतर रहता है, जो काफी एडवांस टेक्नॉलजी है। इसकी मशीन आईसीयू में मरीज को लगा दी जाती है।
इस थैरपी से किडनी रिकवर होने के चांस ज्यादा
चिकित्सकों के मुताबिक नॉर्मल डायलिसिस मशीन एक मिनट में 500 एमएल ब्लड लेती है, वहीं सीआरआरटी मशीन से ब्लड की खपत कम होती है। इसके अलावा सामान्य डायलिसिस 2 से 4 घंटे में होती है, जबकि सीआरआरटी लगातार चलती रहती है। इससे शरीर में क्रिएटनिन का स्तर संतुलित करने में ज्यादा मदद मिलती है। साथ ही किडनी के रिकवरी के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं
डिप्टी सीएम ने भी जाना हाल शुक्रवार को यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल पहुंचकर पूर्व सीएम के हाल के बारे में परिजनों से जानकारी की।