G20 Summit: Lighting will be done on three monuments of Agra, G20 logo will be installed at the entry gate of the monuments…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के तीन स्मारक रात में रोशनी से जगमगाएंगे. भारत को जी20 की मिली आज से मेजबानी. ताज सहित सभी स्मारकों पर लगेगा जी20 का लोगो
दुनिया के 20 बड़े देशों का संगठन जी20 के शिखर सम्मलेन की मेजबानी आज से भारत को मिल रही है. आजादी के अमृत महोत्सव में मिली भारत को इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी किसी उपलब्धि से कम नहीं है. इसको लेकर देश के 100 स्मारकों को आज रात से आकर्षक रोशनी से जगमग किया जाएगा. इनमें तीन स्मारक आगरा के हैं. आगरा के आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और सिकंदरा मकबरे को आज रात को रोशन किया जाएगा. सात दिन तक स्मारकों पर रात में लाइटिंग की जाएगी और इसके साथ ही ताजमहल के साथ इन स्मारकों के प्रवेश द्वार पर जी 20 का लोगो भी लगाया जाएगा.
50 शहरों में होगी बैठकें, आगरा शामिल
बता दें कि जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी और इन देशों के प्रतिनिधियों की बैठकों के लिए देश के 50 शहरों को चुना गया है, जिसमें आगरा भी शामिल है. आगरा में कई सांस्कृतिक बैठकें होंगी. जी 20 में आने वाले मेहमानों को आगरा के पर्यटन स्थलों को भी घुमाया जाएगा.

वीआईपी विजिट के दौरान किसी अन्य पर्यटक को परेशानी न हो इसका ध्यान रखने के लिए खुद जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल निरीक्षण कर रहे हैं. आज उन्होंने आगरा फोर्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारी से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. विभागीय अधिकारी ने जिलाधिकारी महोदय को बताया कि आगरा किला में टिकट काउंटरों का नया निर्माण कार्य कराया जा रहा है और पर्याप्त स्थान की व्यवस्था की जा रही है, जिससे आने वाले पर्यटक को अव्यवस्था का सामना न करना पड़े और शाहजहां गार्डन से पैदल चलने वाले पर्यटकों के लिये सीधे एक रास्ते का निर्माण किया जा रहा है.