Gender Determination Racket Busted, 6 arrested, Doctor & Other in Racket #Agra
आगरालीक्स .(Agra News Update)..आगरा में पकड़े गए भ्रूण लिंग परीक्षण और गर्भपात कराने वाले गिरोह में डॉक्टरों के भी नाम। मोबाइल की कॉल डिटेल और रिकॉर्ड से डॉक्टर और हेल्थ वर्कर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
आगरा में शुक्रवार को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाईंपुर स्थित अतुल कुमार के मकान में छापा मारा था। टीम ने मकान से दो गर्भवती सहित आठ लोगों को पकड़ा था। गर्भवती भ्रूण लिंग परीक्षण कराने के लिए आईं थी। थाना सिकंदरा प्रभारी नीरज शर्मा का मीडिया से कहना है कि पूछताछ में डॉ. आरके का नाम सामने आया है। इसके साथ ही कई और डॉक्टर और हेल्थ वर्कर गिरोह में शामिल हैं। गिरोह के मोबाइल के रिकॉर्ड में गिरोह में शामिल डॉक्टरों के साथ ही अन्य लोग शामिल हो सकते हैं। इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। दोनों गर्भवती को छोड़ दिया गया, छह अरेस्ट किए गए हैं। ( Sex determination Racket Agra )
तीसरी बार पकड़ा गया गिरोह
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने योगेंद्र को तीसरी बार पकड़ा है, उसके गिरोह में मोहन सिंह और डॉ. आरके शामिल है। इससे पहले 2019 में मथुरा और 2021 में आगरा में भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए इस गिरोह को पकड़ा गया था।
इन्हें किया गया अरेस्ट
योगेंद्र उर्फ बनिया और उसका भाई देवेंद्र निवासी रहपुरा अहीर
मोहन सिंह, मुरली नगर रुनकता
सुंदर सिंह रामनगर फिरोजाबाद
अतुल कुमार मकान मालिक बांईपुर
पुष्पा सती नगर एजेंट