आगरालीक्स ….आगरा में लाल कपडे पहने युवती को देख बाइक सवार युवक लाल छड़ी मैदान खड़ी गाना गाकर उसे छेडने लगे, एसडीएम ने उन्हें देख लिया और पुलिस से पकडवा दिया। इसमें से पुलिस ने एक युवक का पुलिस ने शांति भंग में चालान किया है। दूसरा यह कहकर बच गया कि गाना उसने नहीं गाया था।
बुधवार दोपहर को एसडीएम एत्मादपुर समीर वर्मा एमजी रोड से गुजर रहे थे। साईं की तकिया चौराहे पर रेड लाइट हुई तो उनकी गाड़ी रुक गई। आगे बाइक पर दो युवक थे। बराबर में स्कूटी पर एक युवती थी। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने गाना गाना शुरू कर दिया। एसडीएम के कहने पर जीप में सवार गार्ड ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों को थाने भेजा गया। आरोपियों ने अपने नाम मुद्दसिर और अफजाल बताए। दोनों नाई की मंडी क्षेत्र के निवासी हैं। एसडीएम ने पुलिस से कहा कि जो गाना गा रहा था उसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। रकाबगंज पुलिस ने बताया कि एक आरोपित का शांति भंग में चालान किया गया है।
Leave a comment