आगरालीक्स…अप्रैल—मई में शादियां ही शादियां. सोने—चांदी की खरीदारी का अच्छा मौका. दो महीने में 5 हजार रुपये तक गिर चुके हैं दाम. जानिए अब क्या हैं भाव
सहालग के लिए खरीदारी का सबसे अच्छा मौका
अप्रैल और मई माह में तगड़ा सहालग है. आगरा में ढेरों शादियां हैं. शादियों के लिए ज्वैलरी की खरीदारी हर कोई करना चाहता है और वह चाहता है कि सोने—चांदी के दाम कम हों तभी इसकी खरीदारी की जाए. ऐसे में अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो इस समय आपके लिए सोने—चांदी की खरीदारी का सबसे अच्छा मौका है. 27 फरवरी को आगरा में सोने के भाव 22 कैरेट के 45 हजार रुपये प्रति दस ग्राम और 24 कैरेट के 47 हजार रुपये प्रति दस ग्राम है.
दो महीने में 5 हजार रुपये तक गिर गए सोने के दाम
सोने—चांदी के दामों में भारी गिरावट है. बाजार भाव के अनुसार इस साल यानी जनवरी और फरवरी में ही सोने के दामों में 5 हजार रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है. वहीं चांदी के भाव में भी गिरावट जारी है. बाजार भाव के अनुसार जनवरी में सोने के उच्च्तम रेट 6 जनवरी को 22 कैरेट के 50350 रुपये जबकि 24 कैरेट के 6 जनवरी को 51350 रुपये प्रति दस ग्राम थे.
अगस्त 2020 में रिकॉर्ड थे प्राइस
बात अगर अब तक गोल्ड के उच्चतम रेट की हो तो अगस्त 2020 में सोने के दामों ने रिकॉर्ड कायम किया था. 7 अगस्त को सोने के दाम 22 कैरेट के प्रति दस ग्राम 54550 थे जबकि 24 कैरेट के 55550 प्रति दस ग्राम तक थे.