आगरालीक्स… आगरा में ज्वैलरी में क्या खास है, क्या है सोने और चांदी के रेट. गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव के साथ स्थिरता रही। नवरात्र पर्व में अभी भी खरीदारी के बेहतर अवसर बने हुए हैं। सर्राफा बाजार में हाजिर सोना-99.99 के भाव 52,850 रुपये प्रति दस ग्राम के रहे।

वायदा बाजार के भाव
वायदा बाजार में गुरुवार को सोना 51,199 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला, जो मामूली गिरावट के बाद दोपहर को 51,160 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर रहा। चांदी भी 63,111 रुपये प्रति किलो ग्राम के स्तर पर खुला। इसमें फिर थोड़ी गिरावट के बाद दोपहर को 63,110 रुपये प्रतिकिलो ग्राम के स्तर पर पहुंच गई थी।
शेयर बाजार में सुस्ती
शेयर बाजार में चार दिन से सुस्ती छायी हुई है। कारोबार लाल निशान पर है। सेंसेक्स 150 अंक लुढ़क कर 40,500 अंक के नीचे आ गया है। निफ्टी 11950 के नीचे कारोबार कर रहा है। आईसीआईसी बैंक, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, नेस्ले, बजाज ऑटो और रिलायंस लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बढ़त वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, टेक महिन्द्रा, एचसीएल, इन्फोसिस, टीसीएस, एक्सिस बैंक और एयरटेल शामिल हैं।