Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Agra News : Alert of Corona & H3N2 in Agra #agra
आगरालीक्स…… आगरा में मौसम लगातार बदल रहा है, इससे सर्दी जुकाम, बुखार के साथ ही खांसी के मरीजों की संख्या दोबारा बढ़ने लगी है। जानें आगरा में अब कोरोना और एच3एन2 के कितने पॉजिटिव केस और क्या हैं लक्षण।

जनवरी के बाद से सर्दी जुकाम और बुखार के बाद खांसी का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। ऐसे में मौसम में आ रहे बदलाव से समस्या और बढ़ रही है। एच3एन2 से संक्रमित बच्चे और युवाओं की खांसी एक महीने बाद भी ठीक नहीं हो रही है। इसी तरह से कोरोना में भी बुखार आने के साथ कमजोरी महसूस हो रही है।
नौ दिन में आगरा में कोरोना के पांच केस
आगरा में कोरोना के आठ दिन में पांच केस मिले हैं, गुरुवार को कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला। दयालबाग के बुजुर्ग में बुधवार को कोरोना की पुष्टि हुई थी, उनके संपर्क में आए 23 लोगों की जांच कराई गई। इसमें से कुछ की रिपोर्ट निगेटिव आई है।