आगरालीक्स…अच्छी खबर, यमुना एक्सप्रेस वे से कनेक्ट होगा आगरा—दिल्ली हाइवे. 1625 करोड़ रुपये की योजना को मिली मंजूरी. जानिए कहां से कनेक्ट होगा एक्सप्रेस वे से हाइवे…क्या मिलेंगी सुविधाएं
आगरा—नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे को आगरा—दिल्ली हाइवे से कनेक्ट करने वलाी योजना को मंजूरी मिल गई है. 1645 करोड़ रुपये की लागत वाली इस योजना को मंजूरी मिलने से लेागों को काफी सुविधाएं मिलेंगी और उनका मथुरा तथा वृंदावन बिना जाम के जाने में सहूलियत व आसानी रहेगी.
छह लेन की होगी सड़क
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की इस महत्वपूर्ण योजना के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जल्द ही इस योजना पर काम शुरू करने के प्रथम चरण में लिंक रोड के लिए भूमि का प्रबंधन करने के लिए राज्य सरकार को भू अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध करेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 15 किमी लंबे इस रोड को यमुना एक्सप्रेस वे के 101वें किमी से दिल्ली आगरा हाइवे पर जैंत के पास जोड़ा जाएगा. यह रोड छह लेन का होगा. इस परियोजना में यमुना पर एक पुल निर्मण भी प्रस्तावित है.
शासन से मिली मंजूरी
ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वरा करीब तीन साल पहले इस योजना का रोडमैप तैयार कर शासन को भेजा गया था, जिसे वित्त वर्ष के अंतिम दिन मंजूरी मिल गई है. यह जानकारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियां द्वारा दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि इस कनेक्शन से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी यूपी के तीर्थयात्री और पर्यटक बिना जाम से वृंदावन में पहुंच सकेंगे. इस लिंक से लोगों को आवागमन की काफी सुविधा होगी.