Friday , 3 January 2025
Home टॉप न्यूज़ Good news for Agra. On October 20, PM Modi will lay the foundation stone for the construction of the new civil terminal of Kheria Airport…#agranews
टॉप न्यूज़

Good news for Agra. On October 20, PM Modi will lay the foundation stone for the construction of the new civil terminal of Kheria Airport…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के लिए अच्छी खबर. 20 अक्टूबर को खेरिया एयरपोर्ट के नये सिविल टर्मिनमल के निर्माण का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी. फ्लाइट बढ़ेंगी. जा​निए क्या—क्या होंगे काम

आगामी 20 अक्टूबर को आगरा खेरिया एयरपोर्ट के नये सिविल एन्कलेव का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल शिलान्यास करने जा रहे हैं। शिलान्यास सामारोह की तैयारियों में जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथाॅरिटी के अधिकारी जुटे हुए हैं। तैयारियों की समीक्षा करने हेतु मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने आज सोमवार को निरीक्षण कर जायजा लिया। साथ में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, एयरपोर्ट निदेशक योगेन्द्र सिंह तोमर, एडीएम प्रोटोकाॅल प्रशान्त तिवारी, एडीएम वित्त शुभांगी शुक्ला एवं पीडब्लूडी और वन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन सिविल एन्कलेव की कार्य प्रगति की जानकारी ली। अवगत कराया गया कि वाहन पार्किंग, टैक्सी ट्रैक एवं विमान पार्किंग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही रनवे विस्तार का कार्य भी शुरू किया जायेगा। वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाईन और पेड़ों को शिफ्ट करने के लिए स्वीकृति लेने हेतु आवश्यक प्रक्रियाएं जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गये। तत्पश्चात शिलान्यास सामारोह स्थल पर बनाये जाने वाले मंच, जनप्रतिनिधियों एवं लोगों के बैठने की व्यवस्था, टैंट, साउण्ड, लाईट, पानी इत्यादि की सुदृढ़ व्यवस्था करने के संबंधित को निर्देश दिए।

खेरिया मोड़ चौराहा से नये सिविल एन्कलेव तक सड़क पर जगह जगह हो रहे गढ्ढे और टूटे डिवाईडर को लेकर मौके पर मौजूद पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता को सड़क और डिवाईडर का जीर्णोद्धार करने तथा आगामी कार्ययोजना में इस रोड़ को माॅडल रोड़ के रूप में बनाने हेतु प्रोजेक्ट तैयार के निर्देश दिए। वहीं मार्ग में फैली गंदगी पर भी नाराजगी व्यक्त की और समुचित सफाई किए जाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा शहर में भी सड़कों को गढ्ढामुक्त एवं चौड़ीकरण करने हेतु कार्य शुरू न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सड़क जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण से संबंधित तैयार की गयी योजना की आख्या प्रस्तुत करते हुए जल्द कार्य शुुरू कराया जाए।

Related Articles

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Eight daughters of Agra selected in UP cricket team…#agra

आगरालीक्स…आगरा कीं आठ बेटियों का यूपी क्रिकेट टीम में चयन, पढें कौन—कौन...

टॉप न्यूज़

Agra News: Agra youth Abhishek, held hostage in South Africa, returns back to India…#agranews

आगरालीक्स…साउथ अफ्रीका में बंधक बना आगरा का युवक अभिषेक वापस लौटा. परिजनों...

टॉप न्यूज़

28 convicted in the murder of ABVP worker Chandan Gupta…#kasganjnews

आगरालीक्स…एबीवीपी कार्यकर्ता चंदन गुप्ता की हत्या में 28 दोषी करार. छह साल...

टॉप न्यूज़

Agra Weather: There may be fog in the morning, Agra remained in the grip of cold wave even on the first day of the new year…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सुबह कोहरा छा सकता है. नये साल के पहले दिन...