Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Good News: Public bicycle sharing project will start in Agra, bicycles will be available on rent for tourists and public…#agranews
आगरालीक्स…अब किराये की साइकिल से घूम सकेंगे आगरा. 100 मुख्य स्थान पर बनाए जाएंगे साइकिल स्टैंड. एक हजार साइकिल आएंगी. जानें क्या होगा किराया और सुविधाएं
आगरा में पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत आगराइट्स और पर्यटकों को किराये पर साइकिल मिलेगी. साइकिल वे वह आगरा में कहीं भी घूमने के लिए जा सकेंगे. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शुरू की जा रही इस पहल पर काम शुरू हो गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत आगरा के 100 मुख्य स्थानों पर साइकिल स्टैंड बनाए जाएंगे.
महाप्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि पब्लिक साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट पर्यावरण संरक्षण के लिए लाया जा रहा है. साइकिल के जरिए पर्यटक व आम लोग शहर के प्रमुख स्मारक, धार्मिक स्थल, रेलवे व बस स्टेशन के अलावा आफिस व मार्केट भी जा सकेंगे. हर साइकिल स्टैंड पर 10 से 12 साइकिल हमेशा उपलब्ध होंगी.
पब्लिक साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट के पहले चरण में आगरा में 9 स्टैंड बनाए जाएंगे. जहां 200 साइकिल की सुविधा शुरू होगी. फिर इसके बाद साइकिल व स्टैंड की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके लिए स्मार्ट सिटी ने मोबाइल एप भी बनाया है. एप से किराया के भुगतान हो सकेगा. साइकिल जीपीएस से लैस होगी जिसकी निगरानी स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से की जाएगी.
इन स्थानों पर बनेंगे साइकिल स्टैंड
सभी प्रमुख स्मारक
धार्मिक स्थल
रेलवे स्टेशन
बस स्टेशन
शहर के मुख्य बाजार
आफिस
इस प्रोजेकट के लिए तीन तरह की सदस्यता होगी
एक साल के लिए एक हजार रुपये
3 माह के लिए 300 रुपये
एक माह के लिए 150 रुपया किराया देय होगा