Good News: Railway Safety Commissioner gives permission to operate metro in Agra…#agranews
आगरालीक्स…अच्छी खबर, आगरा में मेट्रो चलाने की मिली परमिशन. जल्द शहर में दौड़ती दिखेगी अपनी पीली मेट्रो. पीएम मोदी आएंगे शुभारंभ करने. जानें किराया सहित पूरी जानकारी
आगरा में मेट्रो संचालन की अनुमति मिल गई है. जल्द ही आगरा में मेट्रो ऐलिवेटेड और अंडरग्राउंड रूट पर दौड़ती हुई मिलेगी. रेल संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने आज इसका अप्रूवल दे दिया है. उन्होंने तीन दिन पहले आगरा के प्रॉयरिटी कॉरिडोर के छह किलोमीटर लंबे मेट्रो ट्रैक का निरीक्षण किया था. आज सोमवार को उन्होंने मेट्रो संचालन की अनुमति दे दी है. यूपीएमआरसी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. मंगलवार से इस छह किलोमीटर लंबे ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल किया जाएगा जिसमें उसकी गति को और तेज किया जाएगा.
आगरा के छह स्टेशनों के बीच चलेगी मेट्रो
आगरा के प्रायरिटी कॉरिडोर के छह स्टेशनों के बीच मेट्रो का संचालन किया जाएगा. इनमें तीन एलिवेटेड स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड हैं. वहीं अगले तीन स्टेशन अंडरग्राउंड हैं जो कि ताजमहल, आगरा किला और मनकामेश्वर मंदिर हैं. आगरा में सबसे पहले ताज पूर्वी गेट यानी टीडीआई से बिजलीघर तक के लिए मेट्रो का संचालन किया जाएगा.
पीएम मोदी आएंगे शुभारंभ करने
आगरा मेट्रो के संचालन का शुभारंभ करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ भी आगरा आ सकते हैं.
मार्च के पहले सप्ताह से हो सकती है शुरू
आगरा में मेट्रो का संचालन मार्च के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है. कल से मेट्रो की गति का ट्रायल किया जाएगा जिसमें उसकी गति को और बढ़ाया जाएगा. एक दो दिन बाद ही पीएम मोदी के आगरा आने और मेट्रो का शुभारंभ करने का कार्यक्रम तय किया जा सकता है.