आगरालीक्स…आगरा में तपती गर्मी के बीच मानसून को लेकर अच्छी खबर. तेजी से आ रहा मानसून. जानें आगरा में कब होगी पहली मानसूनी बारिश. अच्छी बारिश के आसार
आगरा के लोग प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे हैं. तापमान आज 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है लेकिन इसी बीच मानसून को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मानसून के तेजी से बढ़ने की खबर दी है और दिल्ली—एनसीआर सहित यूपी और बिहार में मानसून की पहली बारिश कब होगी इसकी भविष्यवाणी भी कर दी है.
31 मई को केरल में देगा दस्तक
मौसम विभाग की मानें तो मानसून अंडमान निकोबार तक पहुंच चुका है. 31 मई या पहली जून को मानसून केरल में दाखिल हो सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि जिस रफ्तार से यह बढ़ रहा है, उस हिसाब से 18 से 20 जून के बीच गोरखपुर या वाराणसी के रास्ते मानसून यूपी में दाखिल होगा. विभाग का कहना है कि आगरा या आसपास में 25 जून के बीच मानसून की पहली बारिश होने का अनुमान है.
इस साल अच्छी बारिश की उम्मीद
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार मानसून में अच्छी बारिश की उम्मीद है. जून अगस्त तक ला नीना की स्थितियां बनने का अनुमान है. इस व9जह से इस बार पिछले साल की तुलना में बेहतर बारिश की संभावना है.