Hathi Ghat cut should be opened#agranews
आगरालीक्स(08th August 2021 Agra News)… एसपी सिटी से व्यापारियों ने अपनी पहली बैठक में हाथी घाट कट खुलवाने की मांग की। एसपी सिटी ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया। कहा कि अगले महीने…।
जारी करेंगे व्हाट्सएप नंबर
एसपी सिटी विकास कुमार ने शनिवार को हरीपर्वत स्थित कार्यालय पर व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अगले महीने एक व्हाट्स एप नंबर जारी किया जाएगा। अगर व्यापारी को कोई परेशान करता है या रंगदारी मांगता है या धमकी देता है तो उसकी सूचना इस नंबर पर दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में उन समस्याओं को रखें, जिससे एक बड़े व्यापारिक वर्ग का भला हो।
व्यापारी की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करेंगे
एसपी सिटी विकास कुमार ने कहा कि व्यपारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करने का प्रयास करेंगे। अगली बैठक से पहले ही इस बैठक में बताई गई समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा।
मन:कामेश्वर मंदिर नहीं जा पाते बुजुर्ग
दरेसी नंबर एक के अध्यक्ष राजकुमार गुरनानी ने ट्रैफिक और फड़ लगाने वालों से होने वाली समस्याओं को रखा। कहा कि शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रहती हैं। सोमवार को भी मन:कामेश्वर मंदिर की वजह से रास्ता बंद कर दिया जाता है। व्यापारियों को भी नहीं आने दिया जाता है। बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे तक दर्शन नहीं कर पाते हैं।
थाना प्रभारी रात को दो घंटे करेंगे चेकिंग
एसपी सिटी ने व्यापारियों को बताया कि वह हर थाना प्रभारी से कहेंगे कि अपने क्षेत्रों में सायं 7:30 से 9:30 चेकिंग अभियान चलवाएं। वह खुद भी औचक निरीक्षण करते रहेंगे ताकि व्यापारी दुकान से सुरक्षित घर जा सके।
हाथी घाट कट खुलवाने की मांग
व्यापारियों ने बैठक में बताया कि हाथी घाट कट खुलवा दिया जाए। ताकि माल लाने वाले उनके वाहनों को दिक्कत न हो। वहां से बैरियर हटवा दिए जाएं। इसके अलावा यमुना किनारे और गुरु का ताल के सामने गलत दिशा से आने वाले वाहनों से लगने वाले जाम की समस्या को भी बताया। बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष निर्मल जैन, युवा ज़िलामंत्री निखिल गुरनानी समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।