हाथरसलीक्स.. सिकंदराराऊ के एटा-अलीगढ़ मार्ग पर आज सुबह बस और कंटेनर की भिड़ंत। दो लोगों की मौत। 16 लोग घायल।
चंड़ीगढ़ से उन्नाव जा रही थी बस
सिकंदराराऊ के एटा-अलीगढ़ मार्ग पर आज सुबह चंड़ीगढ़ से उन्नाव जा रही निजी बस की गांव टोली के पास सामने से आ रहे कंटेनर से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोग की मौत हो गई। करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। मृतकों में बस का चालक भी शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।
डीएम हाथऱस ने सड़क हादसे का दिया अपडेट
पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी हाथरस के मुताबिक बस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 16 लोग घायल हुए हैं।
सिकंदराराऊ क्षेत्र में सात दिन पूर्व भगदड़ में मरे थे 121 लोग
उल्लेखनीय है कि हाथरस का सिकंदराराऊ दो जुलाई को नारायण साकार भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ में मचने से 121 लोगों की मौत के बाद से सुर्खियों में बना हुआ है।