हाथरसलीक्स …प्रो. रजनीश अपने कैबिन में पोर्न वीडियो देखता था, छात्राओं के वीडियो बनाकर अश्लील वेबसाइट पर अपलोड करता था एक और मुकदमा दर्ज। छात्राओं और युवतियों से संबंध बनाने के 59 वीडियो, पीड़ित छात्राएं आने लगी सामने। ( Hathras News : One more FIR lodge against PC Bagla College Prof. Rajneesh#Hathras)
हाथरस के पीसी बागला कॉलेज में भूगोल विभागाध्यक्ष व चीफ प्रोक्टर प्रो. रजनीश मिश्रा को छात्राओं और युवतियों का यौन शोषण करने के आरोप में अरेस्ट किया है। उसके पास से 59 वीडियो मिले हैं, जिनमें वह छात्राओं और युवतियों से संबंध बना रहा है। पुलिस पूछताछ और कॉलेज से बाहर निकल आ रहीं बातों में सामने आया है कि प्रो. रजनीश कॉलेज में अपने कैबिन में अश्लील वीडियो देखता था कई बार इस पर उसके साथी शिक्षक आपत्ति भी कर चुके हैं।
अश्लील वेबसाइट पर मिले वीडियो
महिला आयोग के माध्यम से हाथरस पुलिस को मिली शिकायत में आरोप लगाए हैं कि प्रो. रजनीश छात्राओं और युवतियों से संबंध बनाने के बाद धन कमाने के लिए अश्लील वेबसाइट पर वीडियो अपलोड करता था जब वेबसाइट चेक की गईं तो उसमें वीडियो भी मिले उन्हें डिलीट करा दिया गया। वहीं, प्रो. रजनीश मिश्रा के खिलाफ पहला मामला हाथरस गेट थाने में 13 मार्च को दर्ज किया गया था और दूसरा मामला राष्ट्रीय महिला आयोग के माध्यम से गुमनाम छात्रा की शिकायत 16 मार्च को मिलने के बाद दर्ज किया गया है।