आगरालीक्स …हाथरस भगदड़ की 300 पन्नों में तैयार की गई जांच रिपोर्ट शासन के गृह विभाग को सौंपी, जिम्मेदारी भी तय की। 150 अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही पीड़ितों के परिजनों के बयान दर्ज किए गए। (Hathras Stampede Live Update : Report in 300 pages handed over to Home department of UP Government)
हाथरस के सिकंदराराऊ में दो जुलाई को भोले बाबा उर्फ सूरजपाल साकार विश्व हरि के सत्संग के समाप्त होने के बाद मची भगदड़ में 121 अनुयायियों की मौत हो गई थी, इसमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे। इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए एडीजी आगरा जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ और कमिश्नर अलीगढ़ च़ैत्रा बी की दो सदस्यीय कमेटी गठित की थी।
300 से अधिक पन्नों में रिपोर्ट
सोमवार को दो सदस्यीय कमेटी ने 300 से अधिक पन्नों की रिपोर्ट शासन के गृह विभाग को सौंप दी। रिपोर्ट में हर बिंदू पर बयान दर्ज किए गए हैं और साक्ष्य जुटाए गए हैं, हालांकि रिपोर्ट को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। इसमें जिम्मेदारी भी तय की गई है।
मीडिया रिपोर्ट में आयोजक और अधिकारी दोषी
मीडिया में सूत्रों के हवाले से दी गई खबर में कहा गया है कि भगदड़ में 121 की मौत के लिए आयोजक दोषी हैं और भीड़ प्रबंधक न करने के लिए अधिकारियों को दोषी माना गया है। इससे पहले पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपी और मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर सहित अन्य आयोजकों को अरेस्ट कर चुकी है।