आगरालीक्स…. आगरा की एचडीएफसी बैंक में मैनेजर को को लूटने के बाद फेंका, मारपीट की।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा में एचडीएफसी बैंक में मैनेजर प्रेमव्रत दीक्षित मूलरूप से कानपुर के रहने वाले हैं। वे आगरा में ही रहते हैं, मैनेजर प्रेमव्रत दीक्षित के भाई की तबीयत खराब थी। वे उन्हें देखने के लिए वे कानपुर जा रहे थे। वे आगरा से बस से कानपुर पहुंचे और झकरकटी बस स्टैंड पर उतरे।
आटो से जा रहे थे घर, लूटपाट कर फेंका
प्रेमव्रत दीक्षित बस से उतरने के बाद सुबह चार बजे आटो में बैठे और अपने घर जा रहे थे। आटो किदवई नगर की तरफ चला, आटो में पहले से बैठे युवकों ने मारपीट शुरू कर दी, मोबाइल, कैश, एटीएम सहित अन्य सामान लूटने के बाद नौबस्ता बाईपास के पास चलते आटो से फेंक कर भाग गए। इस मामले में आनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई है।