Health News: Be careful while bursting crackers on Diwali. keep these things in mind…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एसएन में बढ़े नेत्र रोगी. डॉक्टरों ने कहा—पटाखे चलाते समय सावधानी बरतें. दीपावली पर धुएं से आंखें में होती है जलन और सूजन व खुली…इन बातों का रखें ध्यान
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>दीपावली के बाद बढ़े प्रदूषण के चलते आंखों से जुड़े केस बढ़ जाते हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज के आई विभाग ने आंखों की समस्या के समाधान के लिए कमर कस ली है। सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं, वे हर केस के लिए तैयार रहें। डॉक्टर्स ने लोगों से पटाखे चलाते समय सावधानी बरतने को कहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज के आई विभाग की डॉ. शेफाली मजूमदार ने बताया कि आम दिनों में ड्राई आई के मरीज ज्यादा आते हैं। इन दिनों लोग ज्यादातर समय मोबाइल, लैपटॉप पर बिताते हैं। जिस वजह से ड्राई आई की समस्या होती है। दीपावली पर धुएं से आंखों में जलन, लाली, पानी निकलना, सूजन, खुजली जैसी शिकायत होती है। हर साल दीपावली के बाद की ओपीडी में 10 से 15 प्रतिशत मरीज धुएं या आतिशबाजी से होने वाली दिक्कत के साथ पहुंचते हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग पटाखे चलाते समय सावधानी बरतें। पटाखों को जलाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए।
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>इन बातों का रखें ध्यान
पटाखे चलाते समय ढीले कपड़े न पहनें।
बच्चों के साथ हमेशा बड़े हों। पटाखे चलाते समय कपड़ों को संभाल कर रखना चाहिए।
अगर आंख में कुछ चला गया और लग रहा है कि फंस गया है तो रगड़े नहीं। बल्कि ज्यादा से ज्यादा पानी से धोएं।
अगर लगे कि आंख में केमिकल गया है तो तुरंत ठंडे साफ पानी से आंख को धोएं
अगर कण या तार जैसा कुछ जाए तो रगड़े नहीं बल्कि डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
अगर कॉन्टेक्ट लेंस पहनते हैं तो पटाखे न चलाएं। दीपावली पर चश्मा पहनें।