दिल की बीमारी से जुडा है मीनोपॉज
आगरालीक्स आगरा में डॉक्टरों ने पीरियडस बंद होने के बाद की स्थिति पर चर्चा की, कहा कि
दिल की बीमारी का संबंध मीनोपॉज से जुड़ा हुआ है, इस उम्र में एस्ट्रोजन हार्मोन ना के बराबर होता है जो कि हमारे लिपिड प्रोफाइल को सही रखता है, इसकी कमी से लिपिड प्रोफाइल बिगड़ जाता है,खराब वाला लिपिड जिसको की लो डेंसिटी लिपिड कहते हैं,बढ़ जाता है और हृदय की वाहिनी में जम जाता है ,जिसके कारण हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है।
सही समय पर इसको कन्ट्रोल कर ने से रजोनिव्रत महिला दिल की बीमारी से बच सकती है। अभी हाल ही में कुछ नई दवाइयां निजात हुई हैं,जो ना केवल दिल की बीमारी को रोकती हैं ,बल्कि राजोनिव्रत महिला की हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार होती हैं,। डॉक्टर प्रवेग गोयल कार्डियोलॉजिस्ट ने आईएमएस की गोष्ठी में इस पर विस्तार से चर्चा की, आई एम एस की सेक्रेटरी डाक्टर सविता त्यागी ने कहा कि समय रहते ध्यान रखने से दिल की बीमारी से बचा जा सकता है। डॉक्टर मेघा यादव ने रजोनिवरत महिलाओ ने दांत से सम्बंधित होने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला।
गोष्ठी में डॉ सुधा बंसल, डॉ अलका सारस्वत,डॉ मधु राजपाल,डॉ ऋचा सिंह,डॉ नीलम रावत,डॉ रश्मि सिंघल,डॉ सुमन बंसल,डॉ संतोष सिंघल डॉ सुभाषिनी गुप्ता,डॉ विजया,डॉ भावना सिंह आदि मौजूद रहे।