Agra traders welcome CM’s order#agranews
आगरालीक्स…अब पुलिस केवल माल से लदी गाड़ियों के कागजातों की ही पूछताछ करेगी, माल के विषय में नहीं. आगरा के व्यापारियों ने सीएम के आदेश पर जताया आभार
सीएम ने दिया पुलिस को आदेश
आगरा व्यापार मंडल ने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है जिसमें उन्होंने पुलिस विभाग को आदेश दिया है कि जिस वाहन में माल लदा हो, को रोककर पूछताछ नहीं कर सकते हैं. केवल गाड़ी के कागजातों को दिखाने के लिए कह सकते हैं. अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बताया कि हमें भी शिकायतें मिल रही थी कि पुलिस कर्मी जीएसटी से संबंधित माल की गाड़ी को रोककर उनके माल के कागजातों की छानबीन करने के नाम पर उत्पीड़न करती थी और कभी कभी तो माल सहित गाड़ी को थाने में खड़ी कर देते थे. इससे व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था और असुविधा भी होती थी.
केन्द्रीय वित् राज्य मंत्री पंकज चौधरी से भी मुलाकात की
टीएन अग्रवाल ने बताया कि इस विषय में केन्द्रीय वित् राज्य मंत्री पंकज चौधरी से भी मुलाकात की और अपनी समस्याओं को बताया. उसके बाद आगरा के कमिश्नर ग्रेड 1 से मुलाकात कर इस समस्या को उनके सामने रखा, जिस पर उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में विभाग ने सचल दल को छानबीन के अधिकार दे रखें है, न कि पुलिस विभाग को. अगर कोई पुलिस कर्मी माल को रोककर पूछताछ करता है तो उसकी शिकायत विभाग से करें. व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि पुलिस कर्मी जीएसटी से संबंधित माल को न रोकने के लिए आदेश दें, जिसे जिसे रविवार को सीएम ने पुलिस से केवल माल से लदी गाड़ियों के कागजातों की ही पूछताछ करें माल के विषय में नहीं.