Heavy snowfall and rain in Jammu and Kashmir, traffic affected including Vaishno Devi helicopter service, bad weather in Uttarakhand too
नईदिल्लीलीक्स…जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी। वैष्णो देवी हेलिकॉप्टर सेवा समेत यातायात भी प्रभावित। कई स्थानों पर भूस्खलन भी हुआ। उत्तराखंड में भी बर्फबारी।
पर्यटन स्थलों पर हिमपात, हाईवे पर भूस्खलन

जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फवारी से पर्यटन स्थल पटनीटॉप-नत्थाटॉप, गुलमर्ग, श्रीनगर , पहलगाम में हिमपात हुआ है। बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर कई जगह भूस्खलन हुआ है। इससे यातायात प्रभावित हो रहा है।
वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सेवा पर भी असर
मौसम खराब होने का असर वैष्णो देवी हेलिकॉप्टर सेवा पर भी पड़ा है। जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग समेत ऊपरी इलाकों में पिछले 24 घंटों से हिमपात जारी है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इसके बाद मौसम में कुछ सुधार आ सकता है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग में आठ इंच बर्फ रिकॉर्ड की गई है। मैदानी इलाकों में बारिश हुई है।
उत्तराखंड के चमौली, जोशीमठ में तीसरे दिन भी मौसम खराब रहा। बर्फबारी से पहाड़ियां सफेद चादर से ढकीं