आगरालीक्स…पिता ने देर रात कमरे में बेटी को देखा था प्रेमी के साथ. विरोध पर गुस्साई बेटी ने पिता से की अभद्रता और दी थी जान से मरवाने की धमकी. पिता ने फिर ऐसे रची हत्या की खौफनाक साजिश….
फिरोजाबाद के मोहल्ला तिलकनगर में रहने वाले मनोज ने अपनी ही बेटी की आरी से गला काटकर हत्या कर दी. पत्नी के सो जाने के बाद ही उसने अपनी बेटी का गला काटा था. सुबह जब इस हत्याकांड का पता परिजनों के अलावा लोगों को पता चला तो हर कोई सकते में आ गया. पुलिस के अनुसार यह हत्या बेटी के प्रेम संबंध की वजह से की गई है. युवती के प्रेम संबंध एटा में रहने वाले सुधीर नाम के युवक से थे. सुधीर के साथ बेटी की शादी की बात भी चली थी लेकिन सुधीर के सजातीय न होने के कारण मनोज ने यह रिश्ता तोड़ दिया जिसके कारण तभी से परिवार में कलह होने लगी थी.
कमरे में प्रेमी के साथ देखा था बेटी को
पिता मनोज ने 11 जुलाई की देर रात अपनी बेटी रुचि को उसके प्रेमी सुधीर के साथ कमरे में देखा लिया था. इस पर मनोज ने दोनेां को थप्पड़ मार दिए थे जिससे नाराज बेटी रुचि ने प्रेमी के सामने ही पिता से अभद्रता की और फिर जान से मरवाने की धमकी दे दी.उसी वक्त मनोज ने बेटी को मारने की ठान ली थी. मृतका रुचि की मां नगीना के अनुसार रुचि के प्रेम संबंध की जानकारी होने पर शादी करने के लिए सुधीर को घर बुलाया था. पसंद आने पर उसके परिवारवालों से बात भी की थी लेकिन बाद में पता चला कि सुधीर दूसरी जाति का है जिसके बाद यह रिश्ता तोड़ दिया गया.
नगीना के अनुसार गुरुवार रात को वह तीनों बच्चों के साथ कमरे में सोई थी. उसने रुचि को भी साथ में सोने के लिए कहा था लेकिन उसने मना कर दिया और वह दूसरे कमरे में जाकर सो गई. वहीं मनोज कमरे के बाद सो रहा था. आज सुबह छह बजे जागी तो रुचि दिखाई नहीं दी जिस पर पति मनोज ने बताया कि उसने रुचि की हत्या कर दी है और शव कमरे मेंपड़ा है. इसके बाद मनोज बिना बताए घर से निकल गया. नगीना में कमरे में जाकर देखा तो वहां रुचि का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. कुछ देर बाद मनोज भी वापस घर आ गया.
जिद्दी थी रुचि, देती थी नाक कटवाने की धमकी
नगीना ने पति के खिलाफ थाना उत्तर पुलिस में तहरीर दी है. नगीना का कहना था उसकी बेटी रुचि बहुत जिद्दी थी. वह हर किसी से झगड़ा करती थी. गुरुवार रात को नगीना के सिर में दर्द था और उसने रुचि से दवा देने के लिए कहा था जिस पर रुचि ने दवा देने से मना कर दिया था. नगीना के अनुसार रुचि बार—बार परिवार की नाक कटवाने की धमकी देती रहती थी.