मथुरा की भाजपा सांसद हेमा मालिनी को दखने के बाद लोगों की भीड उमडने लगती है। ऐसे में वे जब व्रंदावन की सकरी गलियों में पैदल पैदल निकलते हैं तो लोगों का हुजूम लग जाता है। इन गलियों में गाडियां जा नहीं सकती हैं, इससे उन्हें समस्या आ रही थी। इसके लिए पिछले दिनों हेमा मालिनी ने आगरा से बैगनी रंग की नैनो खरीदी है। उन्होंने नैनो के साथ अपना फोटो टिवटर पर शेयर किया है।
खुद चलाएंगी नैनो
सांसद हेमा मालिनी चाहती हैं कि वे खुद नैनो चलाएं, उन्होंने टिवटर पर भी अपने विचार साझा किए हैं। जिससे वे व्रंदावन के कुंज गलियों में बने मंदिरों में जाकर दर्शन कर सकें।
नैनो की कराई पूजा
सांसद हेमा मालिनी पर लग्जरी गाडियों की कमी नहीं है, लेकिन उन्होंने सहूलियत और सकरी गलियों में जाने के लिए नैनो खरीदी है। छटीकरा स्थित गरुण गोविंद मंदिर में सांसद हेमा मालिनी ने नैनो की विधि विधान से पूजा अर्चना की।
मथुरा में देंगी ज्यादा समय
सांसद बनने के बाद हेमा मालिनी पर आरोप लगाए गए थे कि वे मथुरा में कम रहती हैं, इससे उनके संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इस पर सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा में सक्रियता बढा दी है। इसके साथ ही भाजपा के कई कार्यक्रम भी मथुरा में हुए हैं।
Leave a comment