आगरालीक्स ..(Agra News 8th October).आगरा के होटल होली डे इन, हरीपर्वत से पार्किंग मुक्त कराई जाएगी, बोर्ड लगेगा और कोई भी गाड़ी खड़ी कर सकेगा। दिल्ली गेट पर हॉस्पिटल के बाहर नहीं खड़े होंगे वाहन, पुलिस होगी तैनात।
आगरा की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए आईजी नवीन अरोरा ने चौराहों का निरीक्षण किया, 10 चौराहों पर अधिकारियों को तैनात कर यातायात प्रबंधन कराया। इसके साथ ही कई बदलाव भी किए हैं, जिससे यातायात प्रबंधन में सुधार हो सके।
होटल होली डे इन से पार्किंग कराई जाएगी मुक्त
हरीपर्वत चौराहे पर होटल होलीडे इन है, यह सार्वजनिक पार्किंग है लेकिन यहां होटल की गाड़ी ही पार्क होती है। आईजी नवीन अरोरा ने आदेश दिए हैं कि होटल से पार्किंग मुक्त कराई जाए, एक बोर्ड लगाया जाए, जिससे लोगों को पता चल सके कि वे अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं। यह पार्किंग होटल की नहीं है। इसके साथ ही सेंट जोंस चौराहे से हरीपर्वत चौराहे पर पहुंचते हैं तो दिल्ली गेट के लिए टर्न लेने के लिए स्लीप बना है, इससे भी जाम लग जाता है, यहां फुटपाथ चौड़ा है उसे छोटा किया जाएगा, जिससे यातायात चलता रहे।
हॉस्पिटल के बाहर नहीं खड़े होंगे वाहन
दिल्ली गेट पर हॉस्पिटल हैं, इसके बाहर वाहन खड़े रहते हैं इससे जाम लग जाता है। इसके लिए पुलिस तैनात की जाएगी, वाहन खड़े करने पर चेतावनी दी जाएगी। इसके बाद भी वाहन खड़े करते हैं तो चालान किया जाएगा।