Agra News: Round Table celebrated Children Day with school children…#agranews
Lakhimpur Kheri: Union Minister of State for Home’s son may be arrested today
लखनऊलीक्स (08th October 2021)… केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे की आज हो सकती है गिरफ्तारी.
क्राइम ब्रांच के सामने पेशी अब से कुछ देर बाद
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू को की गिरफ्तारी आज हो सकती है। दरअसल, क्राइम ब्रांच ने आशीष को आज बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। अब से कुछ देर बाद उन्हें पेश होना है। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान ही आशीष को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।
सुप्रीम कोर्ट में आज देनी है स्टेटस रिपोर्ट
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कल यूपी सरकार से विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। यह रिपोर्ट सरकार को आज देनी है। इसके पहले ही गुरुवार को पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के घर पर नोटिस चस्पा किया था।
पुलिस ने दी दबिश
आईजी लक्ष्मी सिंह ने आशीष को पर्यवेक्षण समिति के सामने पेश होने के लिए नोटिस भेजने की बात कही गई। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में दबिश दी।
मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग
इधर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी समेत अन्य पार्टियों के नेता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उन्हें बर्खास्त करने की मांग की जा रही है।